तानाशाह किम जोन्ग उन की वो PHOTOS, जो बन गईं इतिहास
JaskaranApril 28, 2018
नॉर्थ और साउथ कोरिया दोनों के लिए 27 अप्रैल एतिहासिक दिन में शुमार हो गया। किम जोन्म उन पहली बार अपने देश का मिलिट्री बॉर्डर पार कर पड़ोसी देश साउथ कोरिया पहुंचे। 1953 की जंग के बाग ये पहला मौका है, जब किसी नॉर्थ कोरियन लीडर ने साउथ कोरिया की जमीन पर कदम रखा है।