पूर्णिया में एक घर में हजारों रुपए और गहने की चोरी हो गई. घरवालों के अनुसार चोरों ने घर में रखे 90 हजार रुपया कैश के साथ करीब 50 हजार रुपये के गहने और अन्य सामानों की चोरी कर ली. पीड़िता जान्ह्वी ने बताया कि वे लोग सो रहे थे. रात में चोर संभवत: कोई जहरीली स्प्रे छिड़ककर खिड़की के रास्ते चाभी लेकर उनके घर में चोरी की है. पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन कर रहे हैं.मामला सहायक खजांची थाना के आश्रम रोड का है.(प्रवीण कुमार की रिपोर्ट)from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2FzIkUL