हाय गूगल मेरा नाम क्या है?
Hello दोस्तों क्या आप भी google से अपना नाम पूछते हैं कि मेरा नाम क्या है?
आपके सामने बहुत से प्रश्न होंगे कि गूगल आपको आपका नाम कैसे बता सकता है वह आपको जानता भी नहीं है।
अगर आप गूगल से अपना नाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले एप डाउनलोड करना पड़ेगा। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल से नाम पूछने से पहले आपको गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करना होगा । जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कर लेंगे तो आपको अपने नाम का डाटा इनपुट करना होगा।
इसके बाद आप google से अपना नाम पूछ सकते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? आपने जो गूगल असिस्टेंट मैं अपना डाटा दिया था उसके अनुसार आपको आपका नाम बता देगा। जैसे आपने पूछा गूगल मेरा नाम क्या है
तो गूगल बताएगा आपका नाम रोहित है।
आपके मन में यह सवाल होगा कि Google असिस्टेंट क्या है?
पहले Google असिस्टेंट वॉइस हमें सिर्फ इंग्लिश फिल्म में देखने के लिए मिलता था।
Google असिस्टेंट के पहले वर्जन की बात करें जिसका नाम गूगल नाउ था यह पहले से यूजर की सभी इंपॉर्टेंट जानकारी इकट्ठा करता था जैसे कि जैसे कि यूजर, उसे क्या पसंद है क्या नहीं।
Google असिस्टेंट का प्रयोग कैसे करें
गूगल असिस्टेंट ऐप को सबसे पहले आप डाउनलोड कर ले और फिर उसमें अपना डाटा इनपुट कर दे
गूगल असिस्टेंट में डाटा इनपुट करने के बाद आप गूगल से पूछ सकते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है। अगर जो डाटा अपने गूगल असिस्टेंट में दिया होगा और इसमें आपका नाम मेंशन होगा तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा।
इसके बाद अब गूगल से यह कह सकते हैं गूगल मेरा नाम बदलो। गूगल आपसे कहा था कि मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं तो आप कह सकते हैं कि मुझे अंशु नाम से बुलाओ। इसके बाद google आपसे कहेगा ठीक है। कि मैं आपको इस नाम से बुलाऊं तो आपको गूगल को जवाब देना होगा हां या नहीं।
Iske baad aap jab bhi Google se पूछेंगे कि aapka name kya hai? Google aapko bata dega ki aapka name anshu hai.
तुम्हारा नाम क्या है Google
आप google से गूगल का name भी पूछ सकते हैं कि गूगल आपका नाम क्या है। गूगल असिस्टेंट में जो data Google ne डाला होगा उसके अनुसार गूगल आपको अपना नाम बता देगा।
Google असिस्टेंट की सहायता से आपको आपका नाम बता सकते हैं।
इस प्रकार दोस्तों आप गूगल से कुछ भीपूछ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करना जरूरी होगा। कुछ फोनों में यह ऐप पहले से ही डाउनलोड क रहता है। लेकिन कुछ ऐसे फोन भी है जिनमें यह ऐप नहीं होता है । इसलिए जब ओके गूगल से पूछते कि गूगल मेरा नाम क्या है तू गूगल उन्हें नहीं बता पाता कि उनका नाम क्या है। क्योंकि उसके पास उनकी जानकारी नहीं रहती है। जब तक हो गूगल असिस्टेंट डाउनलोड नहीं करेंगे। तो वह गूगल से जो भी पूछेंगे गूगल उन्हें नहीं बता पाएगा