What is hosting
Intro हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर। आज इस आर्टिकल में हम आपको होस्टिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं, होस्टिंग क्या होती है,hosting के कितने प्रकार होते हैं,hosting क्यों जरूरी है इन सभी बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
इंटरनेट पर जब हम वेबसाइट बनाते हैं तो हमारे पास दो चीजों का होना बहुत जरूरी है हमारे पास एक domain name होना चाहिए और दूसरा वेबसाइट होस्टिंग। इन दोनों के बिना हम वेबसाइट और ब्लॉग नहीं बना सकते।
definition of hosting in hindi
दोस्तों आप सभी लोगों ने hosting के बारे में सुना होगा , अगर कोई व्यक्ति डेवलपर है तो उसे होस्टिंग की जरूरत पड़ती है ताकि वह अपनी यूजर के साथ बना रहे। होस्टिंग हमें एक इंटरनेट सर्वर प्रदान करता है इसे हमें अन्य कंपनियों से परचेज करना पड़ता है क्योंकि हम से अकेला परचेज करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत महंगी हो जाती है, वेब होस्टिंग कंपनियों को एक इंटरनेट सेवा प्रदान करती है जिससे सभी लोग अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन कर सकें। इंटरनेट सर्वर के लिए आपको हमेशा किसी भी कंपनी से होस्टिंग को खरीदना पड़ता है।
होस्टिंग एक प्रकार से इंटरनेट सर्वर है, इस सर्वर से ही इंटरनेट पर सभी वेबसाइट ओपन होती है।
Hosting for website in hindi
किसी भी वेबसाइट के लिए इंटरनेट की अच्छी सर्विस के लिए और अपने यूजर को जल्दी से जानकारी देने के लिए होस्टिंग बहुत जरूरी है। होस्टिंग से हमेशा हमारी वेबसाइट इंटरनेट पर एक्टिव रहती है। होस्टिंग के अंतर्गत हमारी वेबसाइट का सारा डाटा एकत्रित रहता है और जो यूजर के सामने 24 घंटे तक उपलब्ध रहता है,
वेबसाइट को आकर्षित बनाने के लिए वेब होस्टिंग बहुत जरूरी है। होस्टिंग से किसी वेबसाइट की स्पीड और सरवर हमेशा अच्छा रहता है। होस्टिंग वेबसाइट के सर्वर डाउन को बचाने से रोकती है। अगर वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है तो यूजर को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आज लोग अच्छी से अच्छी होती को खरीदना चाहते हैं।
वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?
दोस्तों अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आपको होस्टिंग के प्रकार पता होनी चाहिए। होस्टिंग के कई सारे प्रकार होते हैं जैसे
shared web hosting
इस होस्टिंग का मतलब यह इसमें एक सरवर होता है, बहुत सारी वेबसाइट एक साथ होती है।
उदाहरण के लिए shared web hosting वह होस्टिंग है, जिसमें एक सरवर पर बहुत सारी वेबसाइट रहती हैं जैसे एक रूम में बहुत सारे दोस्त रहते हैं उसी प्रकार
shared web hosting भी है।
सभी वेबसाइट होस्टिंग का किराया एक कंपनी को देती है।
shared web hosting के फायदे
1 यह होस्टिंग बहुत ज्यादा सस्ती है।
2 नए ब्लॉगर के लिए shared web hosting बेस्ट है।
shared web hosting के नुकसान
इस होस्टिंग के बहुत सारी नुकसान है जैसे
अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर आते हैं तो होस्टिंग की स्पीड बहुत कम हो जाती है।
यह होस्टिंग अधिक ट्रैफिक को कवर नहीं कर सकती।
Virtual private server hosting
इस होस्टिंग के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक प्रकार से प्राइवेट होते हैं जिसमें सिर्फ आपका ही अधिकार रहता है, इस होस्टिंग में सिर्फ आपकी वेबसाइट ही रहती है और अन्य किसी की वेबसाइट नहीं रहती है।
Vps होस्टिंग के फायदे
यह होस्टिंग एकदम सिक्योर रहती है।
इस होस्टिंग में अधिक ट्राफिक में स्पीड कम नहीं होती।
Vps होस्टिंग के नुकसान
यह होस्टिंग अत्यधिक महंगी होती है इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है।
Dedicated web hosting
इस होस्टिंग में आपका सारा सरवर होता है, आपको इसमें किसी से भी अपना सर्वर लोगो के साथ या अन्य किसी वेबसाइट के साथ शेयर नहीं करना होता है। इस होस्टिंग के अकेले ही मालिक होते हैं। बड़ी बड़ी कंपनी की वेबसाइट इसी होस्टिंग को प्रयोग करती हैं।
Dedicated web hosting के फायदे
यह होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हाई ट्रैफिक को कवर कर सकती है।
यहां होस्टिंग एकदम प्रोफेशनल होस्टिंग है।
Dedicated web hosting के नुकसान
इस होस्टिंग को आम ब्लॉगर नहीं खरीद सकता है, इसकी महीने की कीमत 5000 से ज्यादा है।
Cloud web hosting
इस होस्टिंग को सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है इसमें एक साथ बहुत सारे सरवर होते हैं एक साथ कई सारा फायदा प्राप्त होता है और वेबसाइट स्पीड के कम होने के चांसेस भी नहीं है। यह होस्टिंग अधिक से अधिक ट्रैफिक को कवर कर सकती है, अधिक ट्रैफिक आने पर वेबसाइट की स्पीड कम नहीं होती है।
Cloud web hosting के फायदे
हाय ट्रैफिक को कवर कर सकती है।
सर्वर डाउन नहीं होता है।
Cloud web hosting के नुकसान
यह होस्टिंग रूट एक्सेस नहीं देती है।
यह एक प्रकार से महंगी होस्टिंग है।
आप होस्टिंग अपने बजट के अनुसार और अपने बिजनेस के अनुसार दे सकते हैं, अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर आते हैं तो आपको ऐसे होस्टिंग लेनी चाहिए जिसका सर्वर डाउन ना हो और जिसकी वेबसाइट स्पीड बहुत अच्छी हो। अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आप सस्ती होस्टिंग को खरीद सकते हैं।
वेबसाइट के लिए होस्टिंग क्यों जरूरी है?
जिस प्रकार घर के लिए छत आवश्यक होती है उसी प्रकार एक वेबसाइट के लिए अच्छी होस्टिंग का होना भी बहुत जरूरी है। होस्टिंग से वेबसाइट का एक नया डिजाइन और लुक आता है, और इसे यूजर को अच्छा अधिक सुविधा मिलती है।
होस्टिंग के बिना वेबसाइट अधूरी है। क्योंकि होस्टिंग ही एक ऐसा साधन है, जो वेबसाइट को इंटरनेट सर्वर प्रदान करती है। होस्टिंग आज इसलिए भी जरूरी है इंटरनेट यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा प्रभावित किया जा सके।
अगर आपने किसी भी कंपनी से होस्टिंग ले ली है तो आप ssl लेना ना भूले। जिस प्रकार वेबसाइट के लिए डोमेन नेम में dns का होना जरूरी होता है, उसी प्रकार होस्टिंग में ssl का होना बहुत जरूरी होता है।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में आपको होस्टिंग के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी जाएगी । होस्टिंग के बारे में आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा। एक वेबसाइट के लिए होस्टिंग बहुत जरूरी होती है, क्योंकि होस्टिंग एकमात्र ऐसा साधन है जो वेबसाइट को इंटरनेट सरवर प्रदान करती है।