नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं How to start Blogging As a career in 2022. अगर आपको भी ऑनलाइन काम करने में इंटरेस्ट है और आप ब्लॉगिंग अच्छी तरीके से करना जानते हो.
तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि क्या आप ब्लॉगिंग को अपना करियर बना सकते हो? अगर आप ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाते हो तो आगे आपको कोई नुकसान तो नहीं है इसके बारे में हम आपको हमारे एक्सपीरियंस ए सारी जानकारी देने वाले हैं.
What is Blogging?
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नहीं जानते हो. तो सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं कि ब्लॉगिंग क्या होती हैं. ब्लॉगिंग के अंदर हम हमारी एक ऑनलाइन वेबसाइट स्टार्ट करते हैं और उस वेबसाइट में हम टाइम टू टाइम जो भी हमको नॉलेज होता है उस से रिलेटेड Content को पब्लिश करता है.
हमारा यह ब्लॉक सर्च इंजन जैसे कि गूगल, Bing, याहू पर दिखाई देता है वहां से लोग सर्च करके हमारे Blog पर आते हैं. और उसके बाद हम हमारे ब्लॉक को Monetize करके ब्लॉक की मदद से पैसा भी कमा सकते हैं.इसी पूरी प्रक्रिया को हम ब्लॉगिंग का नाम देते हैं.
How to start Blogging as a career in 2022
चलिए अब हम जानते हैं How to start Blogging As a career in 2022? और आप सभी लोग को ब्लॉगिंग करना आ गया है ब्लॉक में अपने-अपने अलग-अलग बहुत सारी वेबसाइट बनाई है वहां से आप अच्छा पैसा कमा रहे हो. तो एक बात आपके दिमाग में जरूर आती होगी कि क्या हम ब्लॉगिंग को अपना कैरियर सेलेक्ट कर सकते हैं?
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं क्या ब्लॉगिंग को अपना करियर सेलेक्ट कर सकते हो. क्योंकि आने वाला जो जमाना है उसमें सारी चीजें ऑनलाइन ही होने वाली है तो ऑनलाइन आप जो है अपना करियर बना सकते हो.
लेकिन इसमें आपको जो ध्यान रखने वाली बातें हैं वह मैं आपको बताता हूं. जब आप ब्लॉगिंग करते हो तो उस केस में बहुत बार आपकी जो वेबसाइट होती है वह डाउन चली जाती है आपका पैसा आना बंद हो जाता है तो उस केस में आपको डिमोटिवेट नहीं होना है. क्योंकि ऑनलाइन करियर में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं तो इस चीज से आपको ध्यान रखना होगा.
Blogging as a Career Right Decision?
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको बताया ऊपर कि आप ब्लॉगिंग को अपना करियर बना सकते हो लेकिन अभी भी आपके दिमाग में कंफ्यूजन चल रहा होगा कि क्या हमें करना चाहिए या नहीं?
तो मैं आपको एक और बढ़िया सलाह देता हूं क्या ब्लॉगिंग को अपना करियर बना रहे हो लेकिन आप ब्लॉगिंग पर हंड्रेड परसेंट डिपेंड कभी मत रहना. अब ब्लॉगिंग के साथ अपना और कोई ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो.
अगर आप चाहो तो आप यूट्यूब पर स्टार्ट कर सकते हो जिसमें जो आपका ब्लॉगिंग का नॉलेज है उसको आप शेयर कर सकते हो इस स्थिति में होगा यह कि लोग आपको जानने लगेंगे. जब लोग आपको जानने लगेंगे उसी स्थिति में आप एक ब्रांड बन जाओगे तो फिर आप जो है उस चीज को अपना करियर बना पाओगे.
यही था एक छोटा सा आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो जरूर आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हो धन्यवाद.