How To Rank Blog Post With Web 2.0 Backlinks इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे. Web 2.0 Backlink के बारे में. कैसे आप अपनी वेबसाइट को Web 2.0 बैकलिंक की मदद से गूगल में प्रिंट करा सकते हो जल्दी से जल्दी.
अगर आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल में जल्दी Rank करवाकर ट्राफिक लेकर आना चाहते हो.तो आज आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना.दोस्तों आज मैं आपको एक भेज दे बढ़िया Method के बारे में बताऊंगा जो सबसे आसान है.
मुझसे काफी सारे लोग बोलते हैं कि एक जैसा शाम को सरल तरीका बताओ जिससे कि हम बहुत ही अच्छा क्वालिटी Backlink बना पाए. तो चलिए जानते हैं कौन सा तरीका है जिससे कि आप आसानी से बैकलिंक्स बना पाओगे.
What Are Web 2.0 Backlinks?
सबसे पहले अगर आपको नहीं पता है Web 2.0 Backlink क्या होता है और तो उसके बारे में मैं आपको बताता हूं. उसके पश्चात हम आपको बताएंगे कि कैसे Web 2.0 Backlink को बना सकते हो और अपनी वेबसाइट को Rank भी करा सकते हो गूगल में.
Web 2.0 एक ऐसे प्रकार के वेबसाइट होते हैं जहां पर जाकर आप अपने खुद के ब्लॉक बना सकते हो. और उन ब्लॉक पर आप Content को साझा कर सकते हो.
आपने देखा होगा बहुत बार blogger.com और wordpress.com जैसी वेबसाइट पर अलग-अलग ब्लॉगर अपने Blog बनाते हैं. और उन ब्लॉक पर वह किसी कस्टम डोमेन का इस्तेमाल नहीं करते हैं blogspot.com का ही उपयोग करते हैं.
और इन ब्लॉक के अंदर वह अपनी अलग वेबसाइट को लिंक कर देते हैं. तो इसी लिंक करने को हम Web 2.0 Backlink कहते हैं.
यानी कि अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर ब्लॉग बनाना जहां पर ब्लॉक बनाया जा सकता है और उन ब्लॉक में Content डालकर उस कांटेक्ट के अंदर अपनी वेबसाइट को लिंक करना इसी प्रक्रिया को हम एक नए नाम से Web 2.0 Backlink जानते हैं.
How to Create Quality Web 2.0 Backlink
अब हम जानते हैं How To Rank Blog Post With Web 2.0 Backlinks. यानी कि मैं आपको सरल और सोबर भाषा में बताता हूं कि कैसे आप Web 2.0 Backlink को आसानी से बना सकते हो.
सबसे पहले आपको Web 2.0 वाली वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर आप अपने खुद का ब्लॉग बना सकते हो. और लोगों तक अपनी वेबसाइट को पहुंचा सकते हो. नीचे मैं आपको कुछ उदाहरण देता हूं.
- WordPress.com
- Blogger.com
- Medium.com
- Jimbo.com
- Wix.com
- Weebly.com
दोस्तों यह कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहां पर जाकर आप अपना एक फ्री ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो.
नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बता रहा हूं जिनको आप को फॉलो करना है.
- सबसे पहले इन प्लेटफार्म पर जाकर आपको अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना है.
- उसके बाद उस ब्लॉग वेबसाइट पर बेसिक सेटिंग करनी है. जैसे टाइटल, डिस्क्रिप्शन, थीम, Indexing Settings.
- उसके पश्चात आपको उस ब्लॉग पर पेज बनाने हैं. अब आउट, कांटेक्ट, प्राइवेसी पॉलिसी के.
- अब आपको एक वेलकम पोस्ट पब्लिक करना है.
- अब आप अपने इस ब्लॉग पर कॉन्टेंट डाल सकते हो और अपनी मैन वेबसाइट को इस कंटेंट में लिंक कर सकते हो.
इस तरीके से आपको एक हाई क्वालिटी बैकलिंक मिलेगा. और इसी को हम Web 2.0 Backlink कहते हैं.
जब आप अपनी वेबसाइट के आर्टिकल पर ऐसी बैकलिंक्स को बनाओगे तो आपका आर्टिकल जल्दी से जल्दी गूगल में रहन करेगा.
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया How To Rank Blog Post With Web 2.0 Backlinks. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद.