पटना: लालू प्रसाद यादव के परिवार का 3.67 करोड़ का मकान जब्त
JaskaranApril 27, 2018
यह मकान राजधानी में एयरपोर्ट से सटे रिहायशी इलाके रायडिंग रोड (शेखपुरा) में हैं। इसमें लालू परिवार के स्वामित्व वाली एग्रो कंपनी लिमिटेड का ऑफिस था। वहां पहुंची आयकर टीम ने मकान के बाहर जब्ती का नोटिस चिपकाते हुए उसे सील कर दिया।